• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 12, 2025

    4 दिसंबर को सील हुई थी होटल बिल्डिंग, दो दिन बाद ही हटाई गई मुहर मामले में उठे सवाल

    अलवर के सिलीसेढ़ क्षेत्र में अवैध निर्माण पर की गई कार्रवाई के दौरान 'देशी ठाठ' होटल पर सील लगाने के मामले में शुक्रवार को एडीजे कोर्ट नंबर-3 में सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी।

    4 दिसंबर को सील, 6 दिसंबर को खुलवाई गई
    अलवर यूआईटी ने सिलीसेढ़ इलाके में 4 दिसंबर को 10 होटल और ढाबों को अवैध निर्माण के चलते सील किया था। इसी कार्रवाई में ‘देशी ठाठ’ होटल भी सील हुआ।
    होटल संचालकों ने शादी और अन्य आयोजन के मानवीय पहलू को आधार बनाकर कोर्ट में आवेदन दिया। 6 दिसंबर को कोर्ट ने होटल की सील खोलने का आदेश दे दिया।
    यूआईटी ने सील नहीं हटाई तो कोर्ट ने नाजिर भेजकर सील खुलवाई।

    मामला हाईकोर्ट पहुंचा
    हाईकोर्ट ने टीआई (Temporary Injunction) पर फैसला दिए बिना सील खोलने को उचित नहीं माना। इसके बाद मामला फिर निचली अदालत में भेजा गया, जहां 12 दिसंबर को सुनवाई होनी थी।
    लेकिन शुक्रवार को मामले की सुनवाई टल गई और अगली तारीख 15 दिसंबर तय की गई है।

    कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच हुई कार्रवाई
    सीलिंग कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने भारी पुलिस जाब्ता और जेसीबी मशीनों के साथ सिलीसेढ़ में पहुंचकर अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाया था।

    Tags :
    Share :

    Top Stories