• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 29, 2025

    मौसम विभाग का अलर्ट: 19 जिलों में जारी रहा बारिश का खतरा

    मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। सोमवार को 19 जिलों में बारिश का खतरा बताया गया है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम (डिप्रेशन) के कारण यह सिस्टम धीरे-धीरे ओडिशा और आंध्र प्रदेश से आगे बढ़कर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहा है। इसके बाद यह गुजरात होते हुए अरब सागर की तरफ जाएगा।

    2 अक्टूबर तक बदलेगा मौसम

    मौसम विभाग के अनुसार इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के 10 से 20 जिलों में 2 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है। विभाग ने किसानों से सलाह दी है कि मंडी या खुले स्थानों पर रखे अनाज सुरक्षित स्थानों पर रखें।

    सबसे ज्यादा असर 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच देखने को मिलेगा। जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

    पिछले 24 घंटे में कई जिलों में हुई बारिश

    राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई:

    • उदयपुर: डबोक 1.4 मिमी, ऋषभदेव 4 मिमी, लसाड़ियां 3.5 मिमी, सेमरी 3 मिमी
    • सिरोही: देलदर 4 मिमी
    • चित्तौड़गढ़: निम्बाहेड़ा 18 मिमी, बड़ी सादड़ी 4 मिमी, डूंगला 6 मिमी, भदेसर 3 मिमी
    • प्रतापगढ़: अरनोद 6 मिमी, छोटी सादड़ी और दलोत 2-2 मिमी, प्रतापगढ़ शहर 3 मिमी
    • जालोर: भीनमाल 7 मिमी
    • झालावाड़: पिरावा और शहर 4-4 मिमी
    • बांसवाड़ा: सलोपत 8 मिमी, गढ़ी 5 मिमी, शहर 6 मिमी

    बांसवाड़ा के ग्राम अहाडो की पादर तहसील गढ़ी में आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंस की मौत हो गई। जयपुर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी हल्की बारिश हुई। डूंगरपुर, अलवर, कोटा समेत अन्य शहरों में भी बादल छाने के साथ हल्की बारिश देखी गई।

    Tags :
    Share :

    Top Stories