• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 09, 2025

    5 लूट के मामलों में पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर, कोर्ट का निर्देश हर सोमवार थाने की सफाई करेगा

    अलवर के सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर पंकज उर्फ़ गोलू इन दिनों चर्चा में है। पंकज के दोनों हाथ नहीं हैं—एक हाथ कंधे से नीचे और दूसरा कोहनी से नीचे नहीं है। इसके बावजूद वह अब तक 5 लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस और अदालत दोनों तब हैरान रह गए जब पता चला कि वारदातों के बाद वह खुद ही चार पहिया वाहन चलाकर फरार हो जाता था।

    शर्तीय जमानत और सफाई का आदेश

    अदालत ने पंकज की शारीरिक विकलांगता को देखते हुए उसे शर्तीय जमानत पर रिहा किया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि वह हर सोमवार सदर थाने में दो घंटे सफाई करेगा। सोमवार को जब वह सफाई के लिए थाने पहुंचा, तो पुलिस ने उसकी कार चलाने की क्षमता को परखने के लिए कहा। पंकज ने सामान्य व्यक्ति की तरह तेज़ी से गाड़ी चलाकर सबको चकित कर दिया।

    ‘दोस्तों के चक्कर में अपराध में पड़ा’

    पंकज ने बताया कि वह चार दोस्तों के साथ रहता था, जिनमें से तीन अभी जेल में बंद हैं। दोस्तों के दबाव में वह अपराध की दुनिया में चला गया। उसका कहना है कि कोर्ट ने पैरोल इसलिए दी क्योंकि उसके दोनों हाथ नहीं हैं और दैनिक जीवन में उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पंकज ने दावा किया कि अब वह अपराध से दूर रहना चाहता है और अदालत के आदेशों का पालन करेगा।

    दोनों हाथ बचपन में बिजली हादसे में गंवाए

    पुलिस पूछताछ में पंकज ने बताया कि ढाई साल की उम्र में 11 केवी की हाई-वोल्टेज लाइन उसके ऊपर गिर गई थी। गंभीर रूप से झुलसने के कारण उसके दोनों हाथ काटने पड़े और तभी से वह विकलांग है। इसके बावजूद वह कार चलाने में बेहद निपुण है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories