• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 31, 2025

    आयोजन कमेटी ने जांच के बाद डमी कैंडिडेट को किया डिसक्वालिफाई

    अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बुधवार सुबह आयोजित राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में बड़ा मामला सामने आया। यहां 10 किलोमीटर दौड़ में डमी कैंडिडेट बनकर पहुंचे सेना के जवान को आयोजकों ने पकड़ लिया। जवान किसी दूसरे खिलाड़ी की जगह दौड़ में शामिल हुआ था और प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रहा।

    जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त सचिव सुरेंद्र कुमार गुर्जर ने बताया कि राजस्थान स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के तहत 10 किलोमीटर की दौड़ कराई गई थी। इसी दौरान जांच में सामने आया कि खिलाड़ी ऋषि कपूर की जगह सेना का जवान सुनील दौड़ रहा था। दौड़ पूरी होने के बाद युवक ने खुद को आर्मी का जवान बताया, जिसके बाद आयोजन कमेटी ने उसे तुरंत डिसक्वालिफाई कर दिया।

    शिकायत के बाद खुला मामला
    एथलेटिक्स कोच सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि एक अन्य खिलाड़ी की शिकायत पर जांच की गई, जिसमें डमी कैंडिडेट होने की पुष्टि हुई। नियमों के उल्लंघन पर सुनील को अयोग्य घोषित कर दिया गया है, वहीं जिसकी जगह वह दौड़ा था, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

    राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होना है चयन
    जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव कैप्टन उमराव लाल सैनी ने बताया कि इस क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप से राज्य स्तरीय टीम का चयन किया जाएगा, जो आगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रांची जाएगी। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, चूरू सहित कई जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी खिलाड़ियों को चेस्ट नंबर जारी किए गए हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories