• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 27, 2025

    अलवर एनईबी थाना क्षेत्र में सनसनी, महिला से रेप और 2 साल के बच्चे को जलाने का मामला दर्ज

    अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय विवाहिता ने 22 वर्षीय युवक के खिलाफ जबरन दुष्कर्म, अश्लील हरकतों और उसके दो वर्षीय बेटे के साथ आपत्तिजनक कृत्य करने का गंभीर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अप्रैल माह में उसकी पहचान राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक युवक से व्हाट्सऐप के जरिए हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने अश्लील चैटिंग शुरू कर दी। बाद में उसने चैट के स्क्रीनशॉट वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को शहर में स्थित अपने एक दोस्त के होटल में बुलाया। वहां एक कमरे में ले जाकर आरोपी ने धमकाते हुए उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए।

    वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा ब्लैकमेल

    पीड़िता के अनुसार, आरोपी लगातार फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे डराता रहा। आरोपी का कहना था कि उसका पति पैसे वाला है, इसलिए उसे पैसे चाहिए। जब पीड़िता ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी धमकियां देता रहा।

    घर से कैश और जेवरात ले जाने का आरोप

    पीड़िता ने शिकायत में बताया कि सितंबर माह में एक दिन जब घर पर कोई मौजूद नहीं था, तब आरोपी उसके घर आया और वहां से करीब 5 लाख रुपये नकद तथा सोना-चांदी के जेवरात लेकर चला गया। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता और उसके दो वर्षीय बेटे को जयपुर ले गया।

    जयपुर और भिवाड़ी में भी प्रताड़ना का आरोप

    पीड़िता के अनुसार, जयपुर में आरोपी लगातार उसे धमकाता रहा, दुष्कर्म करता रहा और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। साथ ही वह पति से तलाक लेने का दबाव भी बनाता रहा। दिसंबर की शुरुआत में आरोपी उसे भिवाड़ी के टपूकड़ा क्षेत्र में ले गया, जहां शराब के नशे में उसके साथ क्रूरता की और जबरन अप्राकृतिक कृत्य का दबाव बनाया।

    मासूम बच्चे के साथ भी अत्याचार

    पीड़िता का आरोप है कि 22 दिसंबर को आरोपी ने उसके दो वर्षीय बेटे के हाथ को चिमटे से जला दिया। इसके अलावा, उसने बच्चे के साथ भी आपत्तिजनक हरकतें कीं।

    किसी तरह पीड़िता ने दूसरे व्यक्ति के फोन से अपने पीहर पक्ष को सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अपने साथ ले आए। पीड़िता की शिकायत पर एनईबी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने महिला और उसके बच्चे को जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भर्ती कराया है।

    पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories