• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 19, 2025

    अलवर हादसा: तेज रफ्तार कार ने वनपाल को रौंदा, CCTV वीडियो वायरल; मौके पर ही तोड़ा दम

    अलवर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। अरावली विहार थाना क्षेत्र के भवानीतोप चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने वनपाल जोगेंद्र सिंह चौहान (45) को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त उनके साथ 11 वर्षीय बेटा भी मौजूद था, जो बाल-बाल बच गया। बेटे ने अपने सामने पिता को सड़क पर गिरते देखा और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

    CCTV फुटेज आया सामने, पुलिस ने दर्ज किया मामला

    हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने कार ड्राइवर की तलाश तेज कर दी है।
    अरावली विहार थाने के एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि परिवार की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और आरोपी की गिरफ्तारी जल्द होगी।

    वनपाल के बेटे अनिरुद्ध सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार सुबह वे दोनों रोज की तरह वॉक पर निकले थे। जैसे ही भवानीतोप चौराहे के पास पहुंचे, सामने से एक तेज रफ्तार कार आई।
    अनिरुद्ध ने कहा—
    “मैं थोड़ा साइड में हट गया… पर कार ने पापा को जोर से टक्कर मार दी। पापा सड़क पर गिर गए। मैं दौड़कर उनके पास गया। वह सांस ले रहे थे पर कुछ बोल नहीं रहे थे।”

    अनिरुद्ध ने सड़क से एक राहगीर को रोककर घर फोन करवाया और मां को बुलाया।

    कुछ दिन पहले ही वॉक शुरू की थी

    बेटे ने बताया कि सोमवार से दोनों मॉर्निंग वॉक पर जाने लगे थे।
    “पापा कहते थे—वॉकिंग से शरीर फिट रहता है।”

    सरिस्का में कार्यरत थे वनपाल

    मृतक के पड़ोसी हेमपाल सिंह जादौन ने बताया कि जोगेंद्र सिंह चौहान सरिस्का में वनपाल के पद पर कार्यरत थे।
    टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर कार रोकने के बजाय भाग निकला।

    जोगेंद्र सिंह के पिता विक्रम सिंह चौहान आरपीएफ में इंस्पेक्टर रह चुके हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories