• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    January 02, 2026

    अलवर को मिलेगा कनेक्टिविटी का बड़ा फायदा, हाईवे से सीधा जुड़ेगा बड़ौदामेव क्षेत्र

    केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि नए साल में अलवर लोकसभा क्षेत्र को पूरी तरह स्वच्छ बनाया जाएगा और खेल व कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बड़े विकास कार्य किए जाएंगे। शाहजहांपुर में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए बड़ा प्रोजेक्ट शुरू होगा, वहीं साईं (SAI) का हॉस्टल वापस अलवर लाया जाएगा।

    अलवर शहर के बायोडायवर्सिटी पार्क में भ्रमण के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री ने बताया कि जीडी कॉलेज में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाने की तैयारी है। इसके साथ ही 8 फरवरी को होने वाली इंटरनेशनल मैराथन को लेकर भी जानकारी दी गई।

    कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

    भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर जिले की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे से बड़ौदामेव–पनियाला रोड को जोड़ा जाएगा, जिससे क्षेत्र को बड़ा लाभ मिलेगा। हाल ही में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अलवर की सड़कों के लिए 823 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत अलवर जंक्शन का लंबित कार्य पूरा किया जाएगा और हॉकी का सिंथेटिक ट्रैक भी तैयार होगा।

    8 फरवरी को होगी इंटरनेशनल मैराथन

    केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 8 फरवरी को इंटरनेशनल मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसके संयोजक अरुण जैन और सह-संयोजक गगनदीप होंगे। यह देश की पहली ऐसी मैराथन होगी, जिसमें फॉरेस्ट, टाइगर और पर्यावरण संरक्षण को थीम बनाया जाएगा। इसके साथ ही कम्युनिटी स्पोर्ट्स के आयोजन को भी बढ़ावा दिया जाएगा। गर्ल्स कॉलेज में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा, जो एकेडमी के रूप में संचालित होगा।

    महिलाओं की आजीविका और डेयरी विस्तार

    भूपेंद्र यादव ने कहा कि नए साल में महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के जरिए महिलाओं की आजीविका बढ़ाने पर फोकस रहेगा। सरस डेयरी प्लांट के विस्तार के लिए 350 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। जल्द ही भूमि पूजन किया जाएगा और डेयरी की क्षमता बढ़ाकर 5.5 लाख लीटर प्रतिदिन की जाएगी। फिलहाल उत्पादन 3.65 लाख लीटर तक पहुंच चुका है।
    इसके अलावा प्याज को लेकर एफपीओ के साथ जॉइंट प्रोग्राम चलाया जाएगा और गांवों में ई-लाइब्रेरी के लक्ष्य को भी पूरा किया जाएगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories