• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 20, 2025

    अलवर में बड़ी कार्रवाई: UIT ने 50 बीघा जमीन पर बनी अवैध कॉलोनी ध्वस्त

    अलवर में गुरुवार दोपहर UIT ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली–नेशनल हाईवे से सटी लगभग 50 बीघा कृषि भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह जमीन हिंगराज कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है, जिसे स्थानीय लोग सहारा वाली जमीन के नाम से भी जानते हैं।

    बिना अनुमति भूमाफियाओं ने इस पूरे क्षेत्र में बड़े-बड़े प्लॉट काट दिए थे। 60–60 फीट चौड़ी कच्ची सड़कें बनाई गई थीं और तीन बड़े एंट्री गेट भी तैयार कर दिए गए थे। कुछ प्लॉट एग्रीमेंट पर बेचने की भी जानकारी सामने आई है।

    सूचना मिलते ही गुरुवार को UIT की टीम पांच बुलडोजर, महिला पुलिस और करीब दस जवानों के साथ दिवाकर के पास हाईवे किनारे पहुंची और अवैध लेआउट को ध्वस्त करना शुरू किया। टीम को देखते ही भूमाफिया मौके से फरार हो गए। कार्रवाई के दौरान कच्ची सड़कें खुदवा दी गईं, तीनों एंट्री गेट तोड़ दिए गए और रास्तों में गड्ढे डालकर उन्हें पूरी तरह बंद कर दिया गया।

    UIT के ERO मानवेंद्र जायसवाल ने बताया कि यह जमीन कृषि श्रेणी की है और इसका किसी भी प्रकार का कन्वर्जन नहीं कराया गया था।

    Tags :
    Share :

    Top Stories