• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 09, 2025

    अलवर में बड़ा खुलासा ई-मित्र संचालक को बहला-फुसलाकर गुड़गांव ले गए ठग, वीडियो बनाकर की उगाही

    अलवर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र के जटियाना गांव में ई-मित्र और खाद-बीज भंडार संचालक के साथ बड़ी ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। पीड़ित रति मोहम्मद ने गांव के ही 9 युवकों पर साइबर ठगी, फर्जी पुलिसकर्मी बनकर धमकाने, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करवाने और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उगाही करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

    छोटी रकम का भरोसा बनाकर शुरू हुई ठगी

    पीड़ित के मुताबिक, 18 फरवरी से आरोपी युवक दुकान पर आने लगे। शुरुआती दिनों में वे छोटी रकम उधार लेते, वापस लौटाते और ब्याज भी देते थे, जिससे पीड़ित का भरोसा बढ़ गया। बाद में उन्होंने 50 हजार रुपए उधार लिए जो वापस नहीं किए। इसके बाद वे “पैसे लौटा देंगे” कहकर कई बार ऑनलाइन ट्रांजक्शन करवाते रहे और धीरे-धीरे रकम बढ़ती गई।

    फर्जी साइबर फ्रॉड का डर दिखाया

    रकम वापस मांगने पर आरोपी ताहिर ने फोन कर बताया कि वह भिंडूसी में साइबर फ्रॉड में पकड़ा गया है। इसके बाद एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर पीड़ित पर पैसे जमा कराने का दबाव बनाया। डर के कारण पीड़ित ने बार-बार पैसे डलवा दिए।

    गुड़गांव ले जाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाया

    पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे गुड़गांव के एक बार में ले गए, जहाँ लड़कियों के साथ डांस कराते हुए उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया गया। बाद में इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार पैसे वसूले गए।

    45 हजार की नई मांग और लगातार उगाही

    एक दिन आरोपी ताहिर ने फिर फोन कर कहा कि उसे रामगढ़ पुलिस ने पकड़ लिया है। इसके बाद एक अन्य युवक ने फर्जी पुलिसकर्मी “शाहिद” बनकर 45 हजार रुपए की मांग की। अनेक ऑनलाइन ट्रांजक्शनों के जरिए कुल मिलाकर साढ़े पाँच लाख रुपए की ठगी की गई।

    फर्जी चेक देकर किया धोखा

    पीड़ित को भरोसा दिलाने के लिए आरोपियों ने एक अज्ञात व्यक्ति के नाम का चेक भी दिया, जो बाद में फर्जी निकला। इस धोखाधड़ी से टूटकर पीड़ित गहरे अवसाद में चला गया।

    आत्महत्या का प्रयास

    पीड़ित ने बताया कि 10 नवंबर को मानसिक तनाव के चलते उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन समय पर उसकी पत्नी पहुंच गई और उसकी जान बच गई।

    9 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज, कार्रवाई न होने का आरोप

    पीड़ित ने ताहिर, आदिल, वारीश, सयाबू, साजिद, जुलफैद, राहुल, तैय्यब और ताहिर पुत्र तैय्यब के खिलाफ विजय मंदिर थाना पुलिस में 28 नवंबर को नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित का आरोप है कि अब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories