• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 02, 2025

    अलवर में लाठी-सरियों से हमला, दो युवकों के पैर तोड़े; 8 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

    अलवर के एक परिवार के बुजुर्ग की सीकर के खाटूश्यामजी जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। बुजुर्ग कार से उतरकर टॉयलेट करने जा रहे थे, तभी पीछे से आई एक दूसरी कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

    यह वही परिवार है जिसकी नेशनल ताइक्वांडो प्लेयर तुलिका की करीब चार महीने पहले अलवर में एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।

    रास्ते में हुआ हादसा
    अलवर शहर के काली मोरी, मोती नगर निवासी बाल किशन (68) सोमवार को परिवार के साथ खाटूश्यामजी जा रहे थे। रात में रींगस के पास वे टॉयलेट के लिए कार से उतरे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    4 महीने में दो बड़ी त्रासदियां
    ताइक्वांडो कोच उत्तम सैनी ने बताया कि लगभग चार महीने पहले तुलिका की भी अलवर शहर में रिक्शा से जाते समय एक बाइक की टक्कर से मौत हो गई थी। बाल किशन के दो बेटे हैं— एक सरकारी शिक्षक और दूसरा होजरी की दुकान चलाता है। बाल किशन भी दुकान में हाथ बंटाते थे।
    सैनी ने कहा कि इतने कम समय में परिवार के दो सदस्यों की मौत से सभी बेहद दुखी हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories