• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 31, 2025

    अलवर में नए साल का जश्न: 100 से ज्यादा होटलों में सेलिब्रेशन, बुकिंग फुल

    अलवर में नए साल का जश्न इस बार खास रहने वाला है। शहर और आसपास के पर्यटन क्षेत्रों में 100 से अधिक होटलों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। कहीं जैसलमेर थीम पर रात का जश्न होगा तो कहीं म्यूजिक नाइट और लाइव परफॉर्मेंस में गायक कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे।

    31 दिसंबर को दोपहर तक घना कोहरा छाए रहने के बावजूद सिलीसेढ़ झील में बोटिंग के लिए पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ नजर आई। RTDC होटल सिलीसेढ़ में लोगों ने खाने का लुत्फ उठाया। कई राज्यों से आए टूरिस्ट अरावली के पहाड़, सिलीसेढ़ झील और आसपास के जंगलों की खूबसूरती निहारते दिखे।

    सिलीसेढ़ स्थित रामबिहारी पैलेस होटल में राजस्थानी लोकगीतों के रंग में नए साल का सेलिब्रेशन होगा। होटल मैनेजर रामनरेश ने बताया कि गेस्ट एक ही जगह म्यूजिक का आनंद लेते हुए नाचते-गाते नजर आएंगे।

    होटल फुल, हजारों टूरिस्ट पहुंचे अलवर
    सरिस्का क्षेत्र के बड़े होटलों में भी भारी भीड़ है। टहला क्षेत्र में 60 से अधिक होटल हैं, जो पूरी तरह फुल हो चुके हैं। इसके अलावा प्रतापगढ़, थानागाजी, सरिस्का और सिलीसेढ़ क्षेत्र के होटलों में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं।

    अलवर शहर में जय कृष्ण क्लब, सरोवर होटल, लेमनाड, अरावली होटल, लेमन ट्री सहित कई होटलों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जय कृष्ण क्लब में क्लब मेंबर परिवार के साथ शामिल होंगे और रात करीब एक बजे तक डांस व म्यूजिक के साथ जश्न चलेगा।

    क्लब के सचिव केके अग्रवाल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी खास आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में लाइव म्यूजिक बैंड के साथ कई गायक कलाकार मनोरंजन के लिए मौजूद रहेंगे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories