• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 15, 2025

    अलवर में नरेश की हार पर किरोड़ी मीणा का बयान: कोई आगे बढ़ता है, कोई पीछे रह जाता है

    अलवर प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने नरेश मीणा की हार पर कहा कि चुनाव में कोई आगे बढ़ता है और कोई पीछे रह जाता है। उन्होंने बताया, “हार गए जो हार गए, जीत गए जो जीत गए।”

    किसानों को राहत दिलाने के निर्देश
    प्याज के नुकसान पर मंत्री किरोड़ी ने कहा कि प्याज एमएसपी में नहीं आता, जो किसानों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बावजूद उन्होंने राजफेड और मेफेड को निर्देश दिए हैं कि वे एक साथ बैठकर ऐसा रास्ता निकालें जिससे सरकारी स्तर पर खरीद की व्यवस्था की जा सके और किसानों को आर्थिक मदद मिल सके।

    शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अलवर सर्किट हाउस पहुंचे मंत्री किरोड़ी मीणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

    विचारधारा और संगठन की मजबूती पर जोर
    अंता उपचुनाव पर बोलते हुए मंत्री ने कहा, “मेरे जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। हम विचारधारा की लड़ाई लड़ते हैं, किसी व्यक्ति से कोई फर्क नहीं पड़ता। संगठन और विचारधारा की मजबूती ही हमें बिहार में प्रचंड बहुमत दिलाने में सफल बनाती है।”

    अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई
    मंत्री किरोड़ी ने बताया कि रासायनिक खाद के कारखानों पर छापेमारी में नकली खाद मिली, जिसके बाद संचालकों पर मुकदमे दर्ज किए गए और लाइसेंस निरस्त किए गए। बीज संबंधित अनियमितताओं की भी जांच की गई। उन्होंने कहा कि कई व्यापारी मंडी से अनाज उठाकर उसे चमकदार बनाकर कंपनियों के नाम से बेचते हैं। इसका असर यह होता है कि 70 रुपए किलो वाली सरसों किसानों को 1200 रुपए से ज्यादा में मिलती है, जिससे किसानों को नुकसान और उत्पादकता प्रभावित होती है।

    अब तक 81 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और अवैध व्यापार पर कार्रवाई जारी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories