• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 20, 2025

    अलवर में रफ्तार बनी मौत की वजह, टैंपो की टक्कर से स्कूल संचालक की जान गई

    अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल संचालक की मौत हो गई। 200 फीट रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार पशुओं से भरे टैंपो ने पीछे से बाइक सवार स्कूल संचालक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

    मृतक की पहचान शिवाजी पार्क निवासी 43 वर्षीय मुकेश कुमार शर्मा के रूप में हुई है। वह केसरोली मोड़ पर एक निजी स्कूल संचालित करते थे। शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंपो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

    टक्कर इतनी भीषण थी कि मुकेश कुमार सड़क पर गिर पड़े और टैंपो के नीचे आ गए। गंभीर चोटों के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

    मृतक के छोटे भाई महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुकेश विवाहित थे, लेकिन उनकी पत्नी शादी के दूसरे दिन से ही मायके में रह रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।

    सूचना पर एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी टैंपो चालक की तलाश शुरू कर दी है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि 200 फीट रोड पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories