• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 02, 2025

    अलवर में सड़क किनारे सोते मिले परिवार, निगम टीम ने सभी को रेन बसेरे में शिफ्ट किया

    अलवर नगर निगम के कमिश्नर सोमवार रात शहर के निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्हें बिजली घर चौराहे के पास सड़क किनारे महिला-पुरुष और छोटे बच्चे सोते मिले। कमिश्नर ने लोगों से पूछा— “रोड किनारे क्यों सो रहे हो? पास में रेन बसेरा है, वहां चले जाओ।”
    इसके बाद सभी को ई-रिक्शा के माध्यम से रेन बसेरे भेजा गया।

    कुछ लोगों ने बताया कि उनके पास आधार कार्ड नहीं है, इसलिए रेन बसेरे में रुकने में दिक्कत आती है। एक बुजुर्ग ने कहा कि मजदूरी के बाद देर रात गाड़ी नहीं मिलती, इसलिए वहीं पास में सोना पड़ता है।

    ‘बसेरा वाहिनी’ सेवा सक्रिय

    कमिश्नर सोहन सिंह नरूका ने बताया कि कोई भी व्यक्ति ठंड में खुले में न सोए, इसके लिए ‘बसेरा वाहिनी’ चल रही है।

    • यह सेवा फ्री है।
    • टीम रात में शहर के प्रमुख स्थानों पर गश्त करेगी।
    • फुटपाथ, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि पर सोते लोगों को सुरक्षित आश्रय गृह ले जाया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य लोगों को ठंड से होने वाली परेशानी, बीमारी और दुर्घटनाओं से बचाना है।

    किसी को खुली जगह सोता देखें तो यहां कॉल करें

    0144-2700466
    89494-77947

    Tags :
    Share :

    Top Stories