• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 26, 2025

    अलवर में स्वच्छता अभियान: वन मंत्री खुद उतरे कचरा गाड़ी चलाने, केंद्रीय मंत्री ने कहा-सफाई ही सबसे बड़ी पूजा

    अलवर। सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार सुबह अलवर शहर के होपसर्कस पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने अनोखा संदेश दिया। भूपेंद्र यादव ने कचरा उठाने वाले ऑटो टिप्पर में हेल्पर की जगह ली, जबकि संजय शर्मा ने ड्राइवर सीट संभाली। दोनों नेताओं ने यह संदेश दिया कि सफाई केवल सफाईकर्मियों का काम नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।

    मौके पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि “ईश्वर के नजदीक जाने की पहली सीढ़ी स्वच्छता है।” उन्होंने बताया कि घर, गली, मोहल्ले और गांव में हर किसी को सफाई पर ध्यान देना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में स्वच्छता थैले का विमोचन किया गया और लोगों को शपथ दिलाई गई।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में बड़ा बदलाव आया है। स्वच्छ भारत मिशन के जरिए घर-घर शौचालय बने और लाखों लोगों को मैला ढोने की प्रथा से मुक्ति मिली। उन्होंने कहा कि सफाई केवल गलियां और नालियां साफ करना नहीं है, बल्कि व्यवहार और आदतों में सुधार लाना भी जरूरी है। पार्टी कार्यकर्ता वार्ड और मोहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

    इसके साथ ही उन्होंने अलवर में कचरा निस्तारण के लिए बगड़ राजपूत क्षेत्र को पूरी तरह विकसित करने की योजना की जानकारी दी।

    भूपेंद्र यादव ने सांसद खेल उत्सव और प्रधानमंत्री यंग लीडर डायलॉग का उल्लेख करते हुए कहा कि बच्चों में खेल और नेतृत्व की प्रतिभा को आगे लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में होने वाले सांसद खेल उत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीधे मैदान से चयनित किया जाएगा। वहीं, यंग लीडर डायलॉग के तहत अच्छे विचार रखने वाले युवाओं को प्रधानमंत्री से बातचीत का अवसर मिलेगा।

    कार्यक्रम में 40 से अधिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, वन राज्य मंत्री संजय शर्मा, विधायक सुखवंत, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, व्यापारी और आमजन मौजूद रहे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories