• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 28, 2025

    अलवर में दो युवकों पर लाठी-सरियों से हमला, पैर तोड़े; पुरानी रंजिश में 8 हमलावरों ने घेरकर पीटा

    अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जुबली बास चौराहे के पास दो युवकों पर लाठी-सरियों से हमला कर उनके पैर तोड़ दिए गए। घायल युवकों की पहचान रामसिंह पुत्र हरनू सिंह और राजेश पुत्र हरनू सिंह, निवासी जुबली बास, के रूप में हुई है।

    परिजनों के मुताबिक, दोनों युवक बाइक से जुबली बास चौराहे की ओर जा रहे थे, तभी टीटोड़ा मोहल्ले के लवली, पप्पी, सोनू चौहान सहित 6–8 युवकों ने रास्ता रोक लिया। हमलावर पहले से लाठी, डंडे और सरिए लेकर आए थे। उन्होंने आते ही दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे दोनों के पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया।

    झगड़े की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों के भाई बिट्टू ने आरोप लगाया कि आरोपियों से पहले भी विवाद और हमला हो चुका है, और यह वारदात उसी पुरानी रंजिश का नतीजा है।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश जारी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories