• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 21, 2025

    अलवर में दर्दनाक एक्सीडेंट, स्कूटी सवार महिला की गई जान; बच्चा और बुजुर्ग घायल

    राजस्थान के अलवर में शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के तिजारा पुलिया के पास तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी पर सवार 45 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में एक बुजुर्ग बाल-बाल बच गया।

    जागरण में जा रहे थे स्कूटी सवार

    लोढ़ी का बास क्षेत्र निवासी संजय सक्सेना ने बताया कि उनके पड़ोसी सुरेंद्र शर्मा अपनी पत्नी विमला सक्सेना और नवासे प्रणव के साथ शालीमार आवासीय योजना में आयोजित खाटू श्याम जी के जागरण में शामिल होने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। जैसे ही वे तिजारा पुलिया के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही बाइक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

    महिला की मौके पर ही मौत

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार तीनों सड़क पर गिर पड़े। हादसे में विमला सक्सेना को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

    बच्चा और बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती

    स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चे और बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं मृतका विमला सक्सेना के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

    पुलिस ने शुरू की जांच

    सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories