• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 12, 2025

    भर्तृहरि बाबा धाम को मिलेगा नया गौरव, CTH पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर से सरकार का विश्वास मजबूत

    केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (CTH) की कार्यवाही को आगे बढ़ाया है और अब सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के बाद इसका काम और तेज़ी से होगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने CTH के अंतर्गत सेंचुरी के निर्माण की जिम्मेदारी सरकार को सौंपी है, जिससे अब विरोध करने वालों के "मुंह अपने आप बंद हो गए हैं।"

    सड़क और सफाई होगी प्राथमिकता

    केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्हें अलवर की सड़कों की खराब हालत को लेकर शिकायतें मिली हैं, जिस पर उन्होंने जल्द सुधार का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रयासों के चलते अलवर की रैंकिंग में पहले ही सुधार आया है और आने वाले समय में इसे और बेहतर बनाया जाएगा।

    उन्होंने नागरिकों से अपील की कि आगामी नगर निगम चुनावों में ऐसे जनप्रतिनिधियों को चुना जाए, जिनकी प्राथमिकता सफाई हो।

    शहर के 166 पार्क होंगे विकसित, एकीकृत योजना लागू

    भूपेंद्र यादव ने बताया कि सरकार ने अलवर के समग्र विकास के लिए एक एकीकृत योजना तैयार की है, जिसमें नगर निगम, यूआईटी और रीको के क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत शहर के 166 पार्कों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

    सेवा पखवाड़ा: 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष अभियान

    उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान घर-घर जाकर लोगों को कचरे को अलग-अलग (गीला-सूखा) करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
    उन्होंने कहा, "अलवर में 80 हजार से अधिक मकान हैं और हर घर में कचरे का डिब्बा होना चाहिए। जहां नहीं होगा, वहां प्रशासन डस्टबिन उपलब्ध कराएगा।"

    रेलवे भवन के लिए 120 करोड़, जल्द होगा भूमि पूजन

    केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उनकी हाल ही में रेल मंत्री से मुलाकात हुई है, जिसमें अलवर रेलवे स्टेशन के पीछे की ओर फाटक खोलने की अनुमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि 120 करोड़ की लागत से रेलवे भवन का निर्माण प्रस्तावित है और इसका भूमि पूजन इस नवंबर में हो सकता है।

    डेयरी विकास को मिलेगा 320 करोड़ का बजट

    भूपेंद्र यादव ने बताया कि अलवर में सरस डेयरी के चुनाव भी जल्द होंगे। सरकार की योजना है कि एक नया डेयरी प्लांट स्थापित किया जाए, जिसके लिए 320 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि प्लांट का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories