• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 09, 2025

    भिवाड़ी: किराए के कमरे में युवक का शव मिला, सिर पर चोट के निशान से हत्या की आशंका

    भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव स्थित निहाल कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला। मृतक की पहचान 28 वर्षीय जितेंद्र राय के रूप में हुई है, जो बिहार के छपरा जिले के सरगति गांव का निवासी था और दो-तीन महीने पहले मजदूरी के लिए भिवाड़ी आया था।

    शव सरकारी स्कूल के पास स्थित किराए के कमरे में मिला, जहां जितेंद्र अकेला रह रहा था। सुबह करीब 9 बजे पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर कमरे को सील कर दिया।

    भिवाड़ी डीएसपी कैलाश चौधरी ने बताया कि युवक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।

    घटना की सूचना मिलते ही भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण, एएसपी अतुल साहू और यूआईटी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने MOB और फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए हैं। आसपास के लोगों और मकान मालिक से पूछताछ जारी है।

    पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories