• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 16, 2025

    भिवाड़ी में कल से लगेंगे शहरी सेवा शिविर: 60 वार्डों की जनता को मिलेगा समाधान, प्रभारी अधिकारी तैनात

    शहरी नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए भिवाड़ी नगर परिषद परिसर में 17 सितंबर से शहरी सेवा शिविर का आयोजन शुरू होने जा रहा है। यह शिविर एक महीने तक चलेगा, जिसमें 20 दिन तक विभिन्न वार्डों के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। भिवाड़ी नगर परिषद कमिश्नर मुकेश चौधरी ने वार्ड 1 से 60 तक के लिए शिविर का शेड्यूल जारी कर दिया है।

    शिविर का शेड्यूल

    नगर परिषद कमिश्नर द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, वार्ड 1 से 3 के निवासी 17 सितंबर को, वार्ड 4 से 6 के निवासी 18 सितंबर को, वार्ड 7 से 9 के निवासी 19 सितंबर को, और इसी तरह वार्ड 10 से 12 के निवासी 23 सितंबर को, वार्ड 13 से 15 के निवासी 24 सितंबर को, वार्ड 16 से 18 के निवासी 25 सितंबर को, वार्ड 19 से 21 के निवासी 26 सितंबर को, वार्ड 22 से 24 के निवासी 29 सितंबर को, वार्ड 25 से 27 के निवासी 1 अक्टूबर को, वार्ड 28 से 30 के निवासी 3 अक्टूबर को, इसी तरह वार्ड 31 से 33 के निवासी 6 अक्टूबर को, वार्ड 34 से 36 के निवासी 7 अक्टूबर को, वार्ड 37 से 39 के निवासी 8 अक्टूबर को, वार्ड 40 से 42 के निवासी 9 अक्टूबर को, वार्ड 43 से 45 के निवासी 10 अक्टूबर को, वहीं वार्ड 40 से 48 के निवासी 13 अक्टूबर को, वार्ड 49 से 51 के लोग 14 अक्टूबर को, वार्ड 52 से 54 के निवासी 15 अक्टूबर को, वार्ड 55 से 57 के निवासी 16 अक्टूबर को और वार्ड 58 से 60 के निवासीयों के लिए 17 अक्टूबर तक शिविर आयोजित होंगे। शिविर सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा, जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

    इन कार्यों का होगा निपटारा

    शिविर में सफाई व्यवस्था में सुधार, ब्लैक स्पॉट्स हटाने, आवारा पशुओं को पकड़ने, स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत व नई लाइट्स लगाने, सड़क मरम्मत, टूटे फेरो को ठीक करने, पार्कों व सामुदायिक केंद्रों के रखरखाव, एनयूएलएम, पीएम स्वनिधि, सीएम स्वनिधि, एसबीएम 2.0, प्रधानमंत्री आवास योजना,

    जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, फायर एनओसी, यूडी टैक्स, डेयरी बूथ अनुज्ञा पत्र, ट्रेड लाइसेंस, पार्किंग स्थलों का चिह्निकरण, चौराहों व डिवाइडरों का सौंदर्यीकरण, मोबाइल टावर, ऑफ सीवर कनेक्शन, साइनेज लाइसेंस और प्रॉपर्टी आईडी जनरेट करने जैसे कार्य वार्ड वार किए जाएंगे।

    अधिकारियों की नियुक्ति

    शिविर की व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता राहुल परेवा और सहायक नगर नियोजन अधिकारी सलोनी खंडेलवाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है। कमिश्नर मुकेश चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी और कर्मचारी सुबह 9:00 बजे शिविर में उपस्थित रहेंगे और एक ग्रुप फोटो लेकर उसे ऑफिशियल ग्रुप में साझा करेंगे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories