• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 03, 2025

    भयानक सड़क हादसा: कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, आरोपी चालक फरार

    अलवर शहर में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। भगत सिंह सर्किल के पास एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि रिक्शा के दो टुकड़े हो गए। टक्कर के बाद कार ई-रिक्शा चालक लोकेश को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
    लोकेश, बांस वाली गली (बजाजा बाजार) का रहने वाला था और रोज की तरह सवारियां छोड़कर घर लौट रहा था।

    प्रत्यक्षदर्शी बोले—सड़क पर बिखरा था ई-रिक्शा, आगे घायल चालक पड़ा मिला

    प्रत्यक्षदर्शी और ई-रिक्शा चालक बाबू सिंह ने बताया कि वह रात को सवारी छोड़कर लौट रहा था, तभी स्कीम-2 कट के पास सड़क पर टुकड़ों में बिखरा ई-रिक्शा दिखाई दिया। करीब 200 मीटर आगे बढ़ने पर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हालत में पड़ा मिला। बाद में पता चला कि तेज रफ्तार कार ने रिक्शा चालक लोकेश को टक्कर मारकर कार के नीचे घसीट दिया था।

    हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

    घायल लोकेश तड़पता रहा, लोगों ने नहीं की मदद; एक चालक ने पहुँचाया अस्पताल

    प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, लोकेश काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन कोई भी राहगीर उसे मदद देने आगे नहीं आया। आखिरकार बाबू सिंह ने हिम्मत दिखाई और घायल लोकेश को अपने ही रिक्शा में डालकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

    अस्पताल जाते समय लोकेश थोड़ी देर तक बात करता रहा, लेकिन जल्द ही बेहोश हो गया। डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया, जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

    पुलिस कर रही है आरोपी चालक की तलाश

    रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और आसपास के वाहनों की मदद से फरार कार चालक की तलाश जारी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories