• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 28, 2025

    बैंककर्मियों ने बेचे ग्राहकों के खाते: 500 करोड़ का साइबर घोटाला उजागर

    अलवर पुलिस ने ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जांच में पता चला कि इसमें सीधे तौर पर बैंककर्मियों की मिलीभगत शामिल थी। गिरोह सैकड़ों करंट और कॉर्पोरेट खातों को ऊंचे कमीशन पर साइबर अपराधियों को बेचकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दे रहा था।

    एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि थाना वैशाली नगर की टीम ने 4 बैंककर्मियों और 1 मास्टरमाइंड सहित 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 16 हो गई है। गिरफ्तार मास्टरमाइंड वरूण पटवा (40) निवासी हिरणमगरी, उदयपुर और सतीश कुमार जाट (35) निवासी उकलाना, हिसार हैं। बैंककर्मी एक्सिस बैंक हिसार में तैनात हैं, जिनमें साहिल अग्रवाल (33), गुलशन पंजाबी (33), आसु शर्मा (23) और आंचल जाट (24) शामिल हैं।

    पुलिस जांच में सामने आया कि इन म्यूल अकाउंट्स में 500 करोड़ रुपये से अधिक का संदिग्ध लेन-देन हुआ। अकेले एनसीआरपी पोर्टल पर इन खातों के खिलाफ 4,000 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं। बैंककर्मी ग्राहकों को कमीशन देकर फर्जी फर्मों के नाम और पते के आधार पर अकाउंट खोलते थे। इसके बाद मास्टरमाइंड और दलाल व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप्स में इन अकाउंट्स को साइबर ठगों को बेच देते थे।

    अरोपियों ने मोबाइल फोन में APK फाइल इंस्टॉल कर ठगों को ओटीपी और इंटरनेट बैंकिंग का सीधा एक्सेस दे दिया। इन खातों का इस्तेमाल बेटिंग, गेमिंग फ्रॉड और क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे प्लेटफॉर्म्स से बड़ी राशि निकालने के लिए किया जाता था।

    पुलिस ने कार्रवाई में ₹2.51 लाख नकद जब्त किया और लगभग ₹5 लाख की अपराध राशि 10 खातों में फ्रीज करवाई। साथ ही 26 एटीएम कार्ड, 33 मोबाइल, 34 सिम कार्ड, 12 चेक बुक, 6 पासबुक, हस्ताक्षरयुक्त चेक, आधार-पैन कार्ड, दो कारें, मोहर और रसीद बुक भी बरामद की गई।

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कांबले शरण गोपीनाथ के नेतृत्व में गठित SIT टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है। टीम का उद्देश्य पूरे रैकेट के सरगना और बचे हुए सदस्यों को पकड़ना है। इससे पहले भी इसी टीम ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
     

    Tags :
    Share :

    Top Stories