• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 18, 2025

    बालकनी से छलांग लगाकर भागने की कोशिश नाकाम: महिला की सतर्कता और गार्ड की बहादुरी से चोर गिरफ्तार

    भिवाड़ी (अलवर) स्थित आशियाना आंगन सोसाइटी में बुधवार शाम करीब 5:30 बजे चोरी का प्रयास नाकाम हो गया। 5वीं मंजिल के फ्लैट में घुसने की कोशिश कर रहे बदमाश को सामने वाले फ्लैट में बैठी महिला ने देख लिया। महिला ने न सिर्फ वीडियो बनाकर सोसाइटी के RWA व्हाट्सऐप ग्रुप पर शेयर किया, बल्कि शोर मचाकर गार्ड को भी बुला लिया।

    शोर सुनकर चोर घबरा गया और 5वीं मंजिल की बालकनी से सीढ़ियों में छलांग लगाकर भागने की कोशिश की। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड और सोसाइटी के लोगों ने उसे दबोच लिया। चोर के साथी को भी वहीं पकड़ लिया गया। दोनों को जमकर पीटा गया और बाद में पुलिस को सौंप दिया गया।

    फ्लैट मालिक अनूप अरोड़ा ने बताया कि उस समय उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था। चोर बालकनी से चढ़कर खिड़की तोड़ने की कोशिश कर रहा था। महिला पूजा सिंह की सतर्कता से वारदात टल गई।

    पकड़े गए बदमाशों की पहचान रफीक और अशफाक, निवासी तावडू, के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दोनों पिछले तीन दिन से सोसाइटी की रेकी कर रहे थे।

    घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में गुस्सा है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories