• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 19, 2025

    बस मालिक बोला थाने के बाहर ऐसी वारदात से दहशत, बुकिंग रोकने की कोशिश

    अलवर शहर में गुरुवार देर रात टूरिस्ट ट्रेवल्स बस पर पत्थरबाजी कर शीशे तोड़ने की घटना सामने आई है। यह वारदात अखैपुरा थाना परिसर के ठीक बाहर हुई, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। बस मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है, वहीं पुलिस द्वारा CCTV फुटेज की जांच की जा रही है।

    डालू टूर ट्रेवल्स के संचालक डालचंद ने बताया कि उन्होंने गुरुवार दिन में अपनी टूरिस्ट बस थाने के पास खड़ी की थी। बस की शुक्रवार सुबह बुकिंग थी, लेकिन जब ड्राइवर बस लेने पहुंचा तो देखा कि बस का पीछे का पूरा शीशा टूटा हुआ है। मौके पर पत्थर भी पड़े मिले, जिससे साफ है कि जानबूझकर बस पर पत्थर मारे गए।

    शीशा टूटने के कारण बस को बुकिंग पर नहीं भेजा जा सका, जिससे उन्हें कई हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। बस मालिक का कहना है कि उनका टूरिस्ट ट्रेवल्स का काम है और उनकी कई बसें हैं। एक बस थाने के बाहर खड़ी थी, जबकि बाकी बसें उनके घर के बाहर खड़ी थीं। उनका घर भी थाने के बिल्कुल पास ही है।

    डालचंद ने कहा कि थाने के बाहर इस तरह की वारदात होना बेहद डर पैदा करने वाला है। अगर पुलिस थाने के सामने ही असामाजिक तत्व इस तरह की हरकत कर रहे हैं, तो आगे और भी बड़ी घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने पुलिस से जल्द आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि टूरिज्म और ट्रेवल्स कारोबार से जुड़े लोगों में सुरक्षा का भरोसा बना रहे।

    फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories