अलवर में बिहार के एक व्यापारी से 3 लाख रुपये की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित मोहम्मद कलीम खान हाल ही में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। चुनाव हारने के दो दिन बाद उन्हें "मदद" और "उधार माल दिलाने" के बहाने फोन कर अलवर बुलाया गया। जहां दो भाइयों ने उनसे 3 लाख रुपये छीन लिए और भागने की कोशिश की।
घटना मंगलवार को अलवर के मिलिट्री हॉस्पिटल के सामने हुई। वारदात के दौरान आरोपियों ने कलीम पर हमला कर उनके प्राइवेट पार्ट पर लात मारी, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद काली स्कॉर्पियो से फरार होने की कोशिश की।
कई दिनों तक फोन कर रचा जाल, सस्ती सोने की ईंट का दिया लालच
पीड़ित के अनुसार, चुनाव हारने के दो दिन बाद उन्हें एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को “हाफिज” बताकर कहा कि वह अलवर का बड़ा व्यापारी है और चुनाव में कलीम का प्रचार भी कर चुका है। उसने कहा कि वह उनकी "मदद" करना चाहता है और 3 लाख रुपये लेकर आने पर 10 लाख तक का उधार माल दिलवा देगा।
कई दिनों तक फोन आने के बाद 30 नवंबर को आरोपी ने दावा किया कि वह सस्ती सोने की ईंटें दिला सकता है। कलीम ने किसी तरह 3 लाख रुपये का इंतजाम किया और 2 दिसंबर को अलवर पहुंचे।
बाजार में घुमाया, फिर स्कॉर्पियो से लूटा
अलवर बस स्टैंड पर दो युवक उनसे मिले, जिन्होंने खुद को इनामुल हसन और मोमिन (निवासी भंडारा, डीग जिला) बताया। दोनों ने कलीम को एक दुकान पर ले जाने का झांसा दिया और बाजार में घुमाते रहे। इसी दौरान जयपुर नंबर की स्कॉर्पियो (RJ 14 UL 9352) उनके सामने आकर रुकी।
जैसे ही कलीम ने सिगरेट जलाने के लिए हाथ उठाया, इनामुल ने झपट्टा मारकर पैसों वाला बैग छीन लिया। कलीम ने पकड़ने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके प्राइवेट पार्ट पर जोरदार लात मार दी। इससे वे बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कलीम को अस्पताल पहुंचाया गया।
नाकाबंदी में पकड़े आरोपी, 3 लाख बरामद
घटना की सूचना मिलने पर एसपी सुधीर चौधरी ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई। सदर थाना पुलिस टीम टेल्को सर्किल पर तैनात थी। कुछ देर बाद संदिग्ध स्कॉर्पियो दिखाई दी। पुलिस को देखकर दोनों आरोपी कार से उतरकर भागने लगे, लेकिन कॉन्स्टेबल राजेश ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया।
वाहन की तलाशी में कलीम से लूटे गए 3 लाख रुपये बरामद कर लिए गए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
