• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 27, 2025

    बेटी के जन्म की खुशी में अनोखा स्वागत, ऑडी में घर लाई गई नवजात, परिवार ने की आतिशबाजी

    कोटपूतली–बहरोड़ जिले के बानसूर में बेटी के जन्म पर एक परिवार ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। परिवार ने 31 हजार रुपये में ऑडी कार किराए पर ली, उसे फूलों और गुब्बारों से सजाया और नवजात बेटी को अस्पताल से घर लेकर आया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई।

    मामला बानसूर क्षेत्र के मल्लुवास गांव का है। किसान अनिल यादव ने बताया कि 24 दिसंबर को बहरोड़ जिला अस्पताल में उनके बेटे नितेश यादव की पत्नी ज्योति ने एक बेटी को जन्म दिया। परिवार में पहले बच्चे के रूप में बेटी के जन्म से सभी बेहद खुश हैं।

    लग्जरी कार में लाने का लिया था संकल्प

    बच्ची के पिता नितेश यादव ने बताया कि उन्होंने पहले ही तय कर लिया था कि अगर बेटी जन्म लेगी तो उसे धूमधाम से लग्जरी गाड़ी में घर लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि समाज में कई लोग बेटी के जन्म पर मायूस हो जाते हैं, लेकिन बेटियां किसी से कम नहीं होतीं।

    नितेश ने बताया कि 35 किलोमीटर के सफर के लिए ऑडी कार 31 हजार रुपये में बुक की गई। 26 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कार को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया।

    घर पहुंचते ही आतिशबाजी

    बेटी के घर पहुंचते ही परिवार और ग्रामीणों ने फूल बरसाए और आतिशबाजी कर स्वागत किया। इस मौके पर गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा।

    दादा बोले—बेटियां गर्व हैं

    बच्ची के दादा अनिल यादव ने कहा कि उनके परिवार में बेटी का जन्म गर्व की बात है। बेटियां घर और समाज दोनों का भविष्य संवारती हैं। उन्होंने बताया कि इस जश्न के जरिए समाज को बेटियों के सम्मान और स्वागत का सकारात्मक संदेश दिया गया है।

    अनिल यादव ने यह भी बताया कि बच्ची के पिता नितेश यादव भारतीय सेना में कार्यरत हैं और वर्तमान में आगरा (उत्तर प्रदेश) में तैनात हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories