• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 01, 2025

    बुधवार को रहेगा सरिस्का सफारी का अवकाश, रणथम्भौर में भी तय समय पर होंगी बुकिंग्स

    राजस्थान के सरिस्का और रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में तीन महीने से बंद सफारी एक बार फिर शुरू होने जा रही है। 2 अक्टूबर से जून माह तक टूरिस्ट यहां सफारी का आनंद ले सकेंगे। इसके लिए वन विभाग ने सफारी शेड्यूल जारी कर दिया है।

    वाहनों की फिटनेस और GPS ट्रैकिंग

    सफारी वाहनों (जिप्सी और कैंटर) की फिटनेस जांच पूरी कर ली गई है। साथ ही अब सभी वाहनों में GPS ट्रैकिंग सिस्टम रहेगा। सरिस्का में कुल 88 जिप्सी और कैंटर सफारी के लिए तैयार हैं। जिप्सी में 6 और कैंटर में 40 पर्यटक बैठ सकेंगे।

    गाइड और ड्राइवर के लिए ड्रेस कोड

    पर्यटकों की सुविधा के लिए गाइड और ड्राइवर के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया गया है। गाइड ग्रीन ड्रेस और ड्राइवर ब्राउन ड्रेस में रहेंगे। साथ ही उनके पास पहचान पत्र भी होगा, जिससे टूरिस्ट को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

    सरिस्का में 17 साल बाद 50 बाघ

    वन विभाग के अनुसार, करीब 17 साल बाद सरिस्का में बाघों की संख्या 50 हो चुकी है। इसमें 11 बाघ बफर जोन (बाला किला, लिवारी, अकबरपुर आदि) में हैं, जिनमें 6 शावक, 4 टाइग्रेस और 1 टाइगर शामिल हैं।
    गर्मियों में टाइगर अक्सर पानी में दिखाई देते हैं, जिससे टूरिस्ट के लिए यह अनुभव और भी रोमांचक होगा।

    881 वर्ग किमी में फैला जंगल

    सरिस्का टाइगर रिजर्व 881 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है। यहां झाड़ीदार और कांटेदार पेड़, शुष्क वन, घास के मैदान और चट्टानी पहाड़ियां शामिल हैं। यह क्षेत्र पहले अलवर राज्य का शिकारगाह था, जिसे 1958 में वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया था।

    सफारी शेड्यूल

    • सफारी अक्टूबर से जून तक चलेगी।
    • मानसून (जुलाई से सितंबर) में सफारी बंद रहेगी।
    • सरिस्का में हर बुधवार साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
    • सफारी सुबह और शाम, दो शिफ्ट में होगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories