• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 15, 2025

    चर्च रोड से बाजारों तक पहुंची रैली, साफ-सफाई को लेकर बालिकाओं की अपील

    राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सौजन्य से शहर में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय बालिका विद्यालय मन्नी का बड़ की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया।

    रैली की शुरुआत चर्च रोड से हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कंपनी बाग पहुंची और बाद में पुनः विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। रैली के दौरान बालिकाओं ने स्वच्छता से जुड़े नारे लगाए और लोगों से अपने आसपास साफ-सफाई रखने, कचरा निर्धारित स्थान पर डालने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की अपील की।

    कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका प्रियंका शर्मा ने बताया कि वर्तमान में पूरे राजस्थान में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान को सफल बनाने और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय की छात्राओं द्वारा यह रैली आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सक्रिय भागीदारी से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषय पर लोगों का ध्यान आकर्षित होता है।

    कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई।

    Tags :
    Share :

    Top Stories