• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 29, 2025

    CCTV खंगाल रही पुलिस, बंद मकान में घुसकर चोरी करने वाले चोरों की तलाश जारी

    अलवर शहर के NEB थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लगभग सवा लाख रुपए के जेवर और नकदी चोरी कर ली। घटना उस समय हुई जब घर का परिवार शादी समारोह में गया हुआ था।

    ट्रांसपोर्ट नगर, NEB एक्सटेंशन निवासी नरेश कुमार ने बताया कि वे 21 नवंबर को परिवार सहित मिलकपुर रामगढ़ शादी में गए थे। 25 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। घर के अंदर अलमारी, बेड और मंदिर का सामान बिखरा हुआ था।

    नरेश के अनुसार, घर से 30,000 रुपए नकद, 7.5 ग्राम के सोने के झुमके, चांदी की पायजेब, चुटकी और दो चांदी के सिक्के चोरी हुए हैं। सूचना पर NEB थाना पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories