• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 18, 2025

    छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया

    अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय (आर्ट्स कॉलेज) में छात्रा से छेड़छाड़, गाली-गलौज और मारपीट के मामले में शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कॉलेज परिसर लेकर पहुंची, जहां उसकी शिनाख्त परेड करवाई गई।

    घटना 6 दिसंबर की है। एलएलबी फर्स्ट ईयर की परीक्षा देने कॉलेज आई छात्रा से बाइक सवार दो युवक—जिप्पिन यादव और उसका साथी आसिफ खान—ने छेड़छाड़ की थी। छात्रा के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट करते हुए उसकी छाती पर लात मारी तथा बाल पकड़कर उसे डराने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

    घटना के बाद छात्रा के परिजनों ने शिवाजी पार्क थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस जांच में पहले आसिफ खान को गिरफ्तार किया गया, जिसे बाद में कोर्ट ने जेल भेज दिया। गुरुवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी जिप्पिन यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय लाया गया, जहां उसकी शिनाख्त परेड करवाई गई।

    पुलिस का कहना है कि मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सतर्कता बढ़ाई गई है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories