• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 18, 2025

    डीमार्ट में बारकोड फ्रॉड का मामला: शातिर युवक ने बनाया फर्जी स्कैन सिस्टम, हुआ गिरफ़्तार

    अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र स्थित स्कीम-8 के डीमार्ट में एक 12वीं पास युवक महंगे उत्पादों पर सस्ते दाम के नकली बारकोड लगाकर खरीददारी करते समय पकड़ा गया। मार्ट स्टाफ ने मामले का खुलासा होते ही उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान सोनावा निवासी नरेंद्र कुमार सैनी पुत्र कुशल चंद के रूप में की है।

    जांच में सामने आया कि आरोपी नरेंद्र पहले मार्ट में मौजूद उत्पादों के वीडियो बनाता था और उनकी रेट लिस्ट की तस्वीरें लेता था। इसके बाद उसने ऑनलाइन बारकोड मशीन मंगाई और असली बारकोड से मैच करते हुए कम कीमत वाले उत्पादों के नकली स्टिकर तैयार किए।

    आरोपी ने ये नकली बारकोड स्टिकर डीमार्ट के महंगे आइटम पर चिपकाकर उन्हें कम रेट पर बिल करवाने की कोशिश की। बिलिंग के दौरान उसके व्यवहार पर स्टाफ को शक हुआ। जांच करने पर धोखाधड़ी का खुलासा हो गया और युवक मौके पर ही पकड़ लिया गया।

    सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में पूरी करतूत स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उसके कब्जे से बारकोड मशीन और अन्य सामग्री भी बरामद कर ली है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories