• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 16, 2025

    ढाई साल की बच्ची की मां ने जहर खाकर दी जान: युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

    अलवर के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के नसोपुर गांव में 22 वर्षीय महिला की पीहर में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। परिजनों ने हरियाणा निवासी युवक साबिर पर उसे जहरीला पदार्थ देने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

    परिजनों के अनुसार, मृतका आइशा की पहले हरियाणा में दो शादियां हो चुकी थीं, लेकिन दोनों ही रिश्ते प्रताड़ना के कारण टूट गए। तलाक के बाद वह साबिर के संपर्क में आई थी।

    आइशा के भाई खालिद का कहना है कि उसकी बहन ने साबिर को 40 हजार रुपए उधार दिए थे, जिन्हें वह वापस नहीं कर रहा था। इसी विवाद के दौरान उस पर मानसिक दबाव बढ़ा और आरोप है कि साबिर ने आइशा को जहर खाने के लिए मजबूर किया। परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

    मृतका के परिवार ने बताया कि आइशा की ढाई साल की एक बेटी भी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories