• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 23, 2025

    GST विभाग की बड़ी कार्रवाई: गोदाम से भारी टैक्स चोरी के सबूत मिले

    अलवर के प्रतापगढ़ में दौसा रोड स्थित गोविंद मशीनरी स्टोर, अलवर के ट्रांसपोर्ट नगर व किशनगढ़बास में एग्रीकल्चर व्यापारी पर जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा। यहां करीब 50 लाख रुपए की कर चोरी हाथोंहाथ पकड़ी और 50 लाख रुपए की रसीद काट दी।

    सोमवार व मंगलवार को दो दिन तक जीएसटी विभाग की टीम अलवर में सक्रिय है। तीन जगहों पर छापा मारा। जहां पर टैक्स चोरी भी पकड़ ली। करीब 50 लाख रुपए की टैक्स चोरी की तरंत रसीद काट दी। बाकी जांच भी आगे की जाएगी। विभाग की छापेमारी से अन्य बड़े व्यापारियों में डर दिखा। कइयों ने प्रतिष्ठान ही बंद रखे। प्रतापगढ़ के अलावा ट्रांसपोर्ट में ट्रेलर बनाने वाले व किशनगढ़बास में एग्रीकल्चर व्यापारी के यहां टैक्स चेारी पकड़ी है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार जीएसटी इंस्पेक्टर जितेंद्र शर्मा के नेतृत्व में विभाग की टीम मौके पर पहुंची और व्यापार से जुड़े रिकॉर्ड की जांच की। टीम ने खरीद-फरोख्त से संबंधित बिल, रजिस्टर, कंप्यूटर डेटा एवं स्टॉक का मिलान किया। कार्रवाई के दौरान गोदाम पर किसी को भी अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई।

    बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कर चोरी की आशंका को लेकर की गई है। हालांकि विभाग की ओर से अभी तक किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी या निष्कर्ष सार्वजनिक नहीं किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई या संभावित जुर्माने को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories