• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 28, 2025

    हॉस्टल से घर लौटते समय ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, एक मृत

    अलवर जिले के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रड़वापूठ के पास हुआ, जहां एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।

    मृतक की पहचान देवेंद्र (पुत्र बलवीर सिंह), निवासी काटवाड़ी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ बैठा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। शव को जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

    गांव लौटते वक्त हुआ हादसा

    पुलिस ने बताया कि देवेंद्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अलवर शहर के बिजली घर चौराहे के पास जाट हॉस्टल में रह रहा था। शनिवार को वह बाइक से अपने गांव लौट रहा था, तभी रड़वापूठ के पास ट्रक की चपेट में आ गया।

    ट्रक चालक की तलाश जारी

    हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories