• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 04, 2025

    होटल देशी ठाठ पर सवाल: सील होने के बाद भी मिली गतिविधियां जारी, संचालक ने जताई नाराज़गी

    अलवर की मशहूर सिलीसेढ़ झील के पेटे पर बने देशी ठाठ होटल को यूआईटी प्रशासन ने गुरुवार सुबह सील कर दिया। जमीन का भू-रूपांतरण (लैंड कन्वर्ज़न) कराए बिना व्यावसायिक गतिविधि चलाने पर यह कार्रवाई की गई। इसके साथ ही मेधावन, द जंगल लेप, नमन बाग और फतेहगढ़ फॉर्म को भी सील किया गया है।
    देशी ठाठ होटल के गार्ड रूम को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया।

    सुबह-सुबह पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंची, कई होटल सील

    सुबह पुलिस और यूआईटी की टीम सिलीसेढ़ पहुंची और सबसे पहले देशी ठाठ होटल को सील किया। इसके बाद होटल के एक गेट पर बने गार्ड रूम को ढहा दिया गया। टीम ने क्रम से अन्य होटल–रिसॉर्ट्स पर भी सीलिंग की कार्रवाई की।
    कार्रवाई के दौरान बड़ा पुलिस जाब्ता और जेसीबी मशीनें मौजूद थीं।

    अवैध निर्माण का आरोप—सील तोड़कर संचालन हुआ तो केस दर्ज होगा

    यूआईटी का कहना है कि यह होटल बिना निर्माण अनुमति के खड़ा किया गया था और सिलीसेढ़ बांध के पेटे तथा बहाव-भराव क्षेत्र में आता है, जहां निर्माण नियमों के खिलाफ है।
    प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि सील हटाकर होटल चलाया गया तो आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories