• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    January 01, 2026

    हादसा: काम के दौरान पहली मंजिल से गिरा मजदूर, छह दिन पहले ही आया था नौकरी पर

    अलवर शहर में निर्माणाधीन दो मंजिला दुकान में काम कर रहे एक मजदूर की पहली मंजिल से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद करीब 10 मिनट तक किसी को इसकी जानकारी नहीं लगी और मजदूर तड़पता रहा।

    घटना तिलक मार्केट स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र की है। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे पहली मंजिल से गिरने वाला मजदूर अमरेश पुत्र बुध सिंह (45), निवासी गांव बडेर, थाना मालाखेड़ा बताया गया है।

    कैसे हुआ हादसा

    जानकारी के अनुसार, लंच के बाद मिस्त्री और मजदूर काम पर लौटे थे। कुछ देर बाद मिस्त्री दूसरी मंजिल पर चला गया, जबकि अमरेश पहली मंजिल पर ही काम कर रहा था। इसी दौरान वह नीचे गिर गया, लेकिन उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी को तुरंत पता नहीं चला।

    कुछ समय बाद जब मिस्त्री नीचे आया तो उसने अमरेश को गंभीर हालत में पड़ा देखा। तुरंत दुकान मालिक रमेश गोयल को सूचना दी गई। इसके बाद घायल मजदूर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

    मृतक के चाचा सूरज सिंह ने बताया कि अमरेश छह दिन पहले ही मिस्त्री प्रेम के साथ यहां काम करने आया था। अमरेश दो भाइयों में बड़ा था और उसके दो बच्चे—एक बेटा और एक बेटी हैं। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और निर्माण स्थल पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories