• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 28, 2025

    जंगल सफारी में हैरान रह गए पर्यटक, गाड़ियों के पास आकर कुछ देर रुकी बाघिन

    सरिस्का टाइगर रिज़र्व में रविवार को पर्यटकों को रोमांचक नज़ारा देखने को मिला। सफारी के दौरान बाघिन ST-9 अचानक ट्रैक के पास आ गई, जहां पर्यटकों की गाड़ियां उसके चारों ओर खड़ी हो गईं। बाघिन एक पेड़ की छांव में शांत भाव से बैठी रही और कुछ देर तक पर्यटकों को निहारती रही।

    सरिस्का ज़ोन-1 के शुक्रानी इलाके में सफारी की पहली पारी के दौरान यह दृश्य देखने को मिला। बाघिन को इतने पास देखकर पर्यटक उत्साहित हो उठे और मोबाइल फोन से वीडियो व फोटो रिकॉर्ड करते नजर आए।

    घानका तिराहे के पास दोबारा दिखी

    कुछ समय बाद बाघिन ST-9 वहां से उठकर जंगल की ओर चली गई, लेकिन आगे चलकर सरिस्का के घानका तिराहे के पास फिर नजर आई। यहां वह पर्यटकों की गाड़ियों के बीच ट्रैक पर खड़ी हो गई, जिससे कुछ देर तक सफारी वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। इसके बाद बाघिन शांत तरीके से जंगल में लौट गई।

    नए साल तक सफारी बुकिंग फुल

    लगातार अच्छी साइटिंग के चलते सरिस्का में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नए साल तक सफारी की बुकिंग पूरी तरह फुल है। अधिक पर्यटकों को अवसर देने के लिए वन विभाग ने अतिरिक्त गाड़ियों की व्यवस्था की है।

    इस सीजन में बाघिन ST-9 और टाइगर ST-2304 की लगातार मौजूदगी से देसी-विदेशी पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, जिससे सरिस्का का पर्यटन सीजन चरम पर पहुंच गया है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories