• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 21, 2025

    जमीन विवाद में महिला पर फायरिंग: गोली गर्दन और कंधे में लगी, मौके पर अफरा-तफरी

    अलवर के बहतूकला थाना क्षेत्र के गोठड़ा गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में एक महिला को गोली मार दी गई। महिला खतीजा की गर्दन और कंधे में गोली लगी। घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसे लेकर वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में गोली चलने के बाद दोनों पक्ष के लोग भागते दिखाई दे रहे हैं।

    गोठड़ा गांव में इमरान खान और रहीश के परिवार के बीच जमीन जोतने को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान रहीश और उसका भाई साजिद ने खतीजा और इमरान पर फायरिंग की। इमरान जमीन में लेटकर बच गया, जबकि उसकी पत्नी को दो गोलियां लगीं। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    ग्रामीणों के अनुसार, रहीश के परिवार का खेत दो महीने पहले 12 लाख 46 हजार रुपये में खरीदा गया था। इमरान अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर रहा था, तभी दोनों आरोपी वहां आए और देशी कट्टे व रिवॉल्वर से फायरिंग की।

    इमरान के रिश्तेदारों ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री पहले ही हो चुकी है और पैसे भी चुकाए जा चुके हैं। विवाद के दो दिन पहले दोनों पक्षों ने साथ बैठकर बातचीत भी की थी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories