• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 18, 2025

    ज्वेलरी दुकान में बड़ी सेंध, शटर काटकर लाखों के गहने लेकर फरार हुए चोर

    अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। 60 फीट रोड के पास रामनगर कॉलोनी कट स्थित कृतिका ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने रात के सन्नाटे में शटर काटकर सेंध लगा दी और लाखों की ज्वेलरी चोरी कर मौके से फरार हो गए।

    सुबह जब पड़ोसी दुकानदारों ने दुकान का शटर टूटा देखा तो उन्होंने तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही एनईबी थाना प्रभारी दिनेश चंद मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

    प्रारंभिक जांच में दुकान मालिक ने बताया कि चोर करीब 70 ग्राम सोना और लगभग साढ़े चार किलो चांदी चोरी कर ले गए हैं। चोरी गए गहनों की अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रुपये बताई जा रही है। वारदात के बाद से ज्वेलरी कारोबारी सदमे में है।

    कृतिका ज्वेलर्स के संचालक बंटी ने बताया कि वह बुधवार शाम दुकान बंद कर सूर्य नगर स्थित अपने घर चले गए थे। सुबह पड़ोसी दुकानदार के फोन पर चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

    फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, हालांकि अब तक किसी कैमरे में चोरों की स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आई है। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories