• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 22, 2025

    झगड़े के बाद आरोपी छात्र फरार, पुलिस ने बढ़ाई गश्त; पीजी संचालकों पर भी उठे सवाल

    अलवर में शुक्रवार रात पीजी में रहने वाले छात्रों के दो गुटों के बीच अचानक झगड़ा हो गया। लाठी–डंडों से मारपीट और पथराव के बाद इलाके में अफरा–तफरी और दहशत का माहौल बन गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा कॉलोनी का है। घटना रात करीब 9 बजे हुई। सौभाग्य से गंभीर घायल या बड़ा हादसा होने की सूचना नहीं है।

    घटना के बाद कॉलोनी के नाराज लोग देर रात एसपी और कलेक्टर निवास पहुंचे और अवैध तरीके से चल रहे पीजी बंद करवाने की मांग की। स्थानीय निवासियों ने कहा कि पीजी में रहने वाले छात्रों के कारण आए दिन झगड़े, शोर–शराबा और उपद्रव जैसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे मोहल्ले में रहना मुश्किल होता जा रहा है।

    शिकायत के बाद कोतवाली थाना इंचार्ज रमेश सैनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। पुलिस क्षेत्र में पहुंची तो झगड़ा करने वाले छात्र वहां से फरार हो चुके थे।

    संदिग्धों की तलाश, इलाके में बढ़ाई निगरानी

    घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया और संदिग्ध युवकों की तलाश में नाकाबंदी कराई। कई पीजी में जाकर छात्रों की जांच की गई। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

    अवैध पीजी संचालित होने पर उठे सवाल

    कलेक्टर और एसपी निवास के पीछे स्थित इंदिरा कॉलोनी में लगभग एक दर्जन से अधिक आवासीय मकानों में बिना अनुमति पीजी संचालित होने का आरोप है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पीजी में रहने वाले छात्रों का न तो किरायानामा होता है और न ही पुलिस वेरिफिकेशन किया गया है, जिससे सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ गया है।

    निवासियों ने बताया कि प्रशासन की ढिलाई के कारण पीजी संचालकों और बाहरी छात्रों में कानून को लेकर कोई भय नहीं है। लोग मांग कर रहे हैं कि अवैध पीजी की जांच की जाए और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि कॉलोनी का वातावरण सुरक्षित और शांतिपूर्ण रह सके।

    Tags :
    Share :

    Top Stories