• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 02, 2025

    कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध प्लाटिंग का विरोध, ग्रामीणों ने पुलिस को दी शिकायत

    अलवर के देसूला गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर प्रॉपर्टी डीलर्स द्वारा प्लाटिंग और सड़क बनाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि लगभग तीन बीघा कब्रिस्तान भूमि में से करीब एक बीघा जमीन पर कुछ प्रॉपर्टी डीलर्स अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

    कब्रिस्तान पर पहुंचे ग्रामीण, जताया विरोध
    मामला उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है। आरोप लगने के बाद ग्रामीण कब्रिस्तान की जमीन पर पहुंचे और प्रॉपर्टी डीलर्स के काम का विरोध किया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

    ग्रामीणों का आरोप— दबाव डालकर निर्माण का प्रयास
    देसूला निवासी आरिफ ने बताया कि यह जमीन वर्षों से कब्रिस्तान के रूप में उपयोग हो रही है और रिकॉर्ड में भी दर्ज है। कुछ प्रॉपर्टी डीलर्स इस जमीन पर दबाव बनाकर निर्माण करवाने की कोशिश कर रहे हैं।

    प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग
    ग्रामीणों ने साफ कहा कि वे कब्रिस्तान की जमीन किसी भी स्थिति में छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने बताया कि शिकायत पुलिस में दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जरुरत पड़ी तो वे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे।

    प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है, ताकि भविष्य में कोई विवाद या अप्रिय स्थिति न बने।

    Tags :
    Share :

    Top Stories