• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 24, 2025

    कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बयान से खैरथल-तिजारा में राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा पर भी अप्रत्यक्ष हमला

    खैरथल-तिजारा जिले के पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष बने बलराम यादव ने पद संभालते ही सियासी हमले तेज कर दिए हैं। अलवर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं के स्वागत के बीच उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी पार्टी शासन में है जो “भाईचारा बिगाड़ने और आडंबर फैलाने का काम करती है।” यादव ने आरोप लगाया कि खैरथल-तिजारा में अपराध बढ़ रहे हैं और पुलिस “मंथली वसूली में मस्त” है।

    बलराम यादव ने कहा, “अब हम एसपी की गिरेबान पकड़कर पूछेंगे कि अपराध रोकने में नाकामी क्यों है। बीजेपी के सामने लट्ठमार आदमी चाहिए।”

    उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को घर-घर ले जाना उनकी पहली प्राथमिकता है और “अच्छे कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाकर राहुल गांधी के संगठन सृजन के मकसद को पूरा किया जाएगा।”

    कांग्रेस आलाकमान की सहमति से बनी नियुक्ति
    यादव ने बताया कि जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन जनता की पसंद और राहुल गांधी के आइडिया का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की सहमति से हुई है।

    नियुक्ति के तुरंत बाद सबसे पहला फोन जितेंद्र सिंह का आया। यादव ने विधायक दीपचंद खैरिया सहित जिलाभर के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात का दौर शुरू कर दिया है।

    20 साल बाद पद, कहा — “पार्टी नहीं छोड़ता, लेकिन पिछले 10 दिन बहुत कठिन थे”
    पद मिलने में लंबे इंतज़ार पर यादव ने कहा, “मैं पार्टी नहीं छोड़ता। लेकिन पिछले 10 से 12 दिन बहुत कठिन गुजरे हैं। मैंने कार्यकर्ताओं को हमेशा नेगेटिव बात नहीं करने के लिए कहा।”

    बीजेपी पर फिर सीधा हमला
    यादव ने कहा कि संगठन सृजन अभियान में पहली बार “असली वर्कर को तवज्जो मिली है।” उन्होंने आरोप लगाया कि “बीजेपी धोखेबाज पार्टी है, आडंबर फैलाकर राज करती है और भाईचारा बिगाड़ती है। उनके सामने खड़े होने के लिए लट्ठमार आदमी चाहिए था, अब हम बैठेंगे।”

    अभी चुनाव पर नहीं, संगठन पर फोकस
    चुनाव लड़ने के सवाल पर बलराम यादव ने कहा कि फिलहाल उनकी पहली प्राथमिकता कार्यकर्ताओं को संगठित करना और गांव-गांव जाकर समस्याएं सुनना है। उन्होंने कहा कि भिवाड़ी, खैरथल और अलवर में बढ़ते अपराधों पर सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े करेंगे तथा “मंथली का खेल पकड़ेंगे।”

    Tags :
    Share :

    Top Stories