• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 17, 2025

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका, जमकर लगाए विरोधी नारे

    अलवर में जिला कांग्रेस कमेटी ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के नंगली सर्किल पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ईडी के खिलाफ नारेबाजी की।

    जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश गंगावत के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने करीब आधे घंटे तक विरोध जताया। गंगावत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और केवल कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा हाल ही में दाखिल की गई चार्जशीट को दिल्ली की अदालत ने खारिज कर दिया, जिससे स्पष्ट है कि बिना ठोस सबूतों के कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा था।

    गंगावत ने कहा कि जनता संविधान के खिलाफ की जा रही कार्रवाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले समय में इसका जवाब देगी।

    वहीं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहन खान ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अदालत के फैसले से यह साफ हो गया है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं थे, इसके बावजूद उन्हें बेवजह परेशान किया गया। इसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया।

    प्रदर्शन में अलवर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दीनबंधु शर्मा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories