• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 28, 2025

    कोर्ट के स्टे के बावजूद चला JCB, अलवर में रास्ते को लेकर जमकर बवाल

    अलवर। जिले में रास्ते को लेकर चल रहा विवाद हिंसक हो गया। अरावली विहार थाना क्षेत्र के सामोला गांव में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। झगड़े में चार लोगों के सिर फूट गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    कोर्ट के स्टे के बावजूद चली JCB

    पुलिस के अनुसार, विवादित रास्ते की जमीन पर कोर्ट का स्टे आदेश लागू है। आरोप है कि इसके बावजूद एक पक्ष ने वहां JCB चला दी। जब दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया।

    चार घायल, जिला अस्पताल में उपचार

    घटना के बाद घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    पुलिस जांच में जुटी

    अरावली विहार थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि यह आपसी रास्ते का विवाद है। कोर्ट आदेश की अवहेलना और मारपीट के आरोपों को लेकर जांच की जा रही है। दोनों पक्षों से शिकायतें लेकर पूछताछ जारी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories