• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 28, 2025

    कोतवाली पुलिस सक्रिय: घायल युवकों का जिला अस्पताल में इलाज, आरोपियों की तलाश

    अलवर एनईबी थाना पुलिस ने दुकान के बाहर से इको कार चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जिसान उर्फ जस्सू, निवासी नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई इको गाड़ी भी बरामद कर ली है।

    हेड कांस्टेबल फतेह सिंह के अनुसार, परिवादी सुरेंद्र गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी इको गाड़ी दुकान के बाहर खड़ी थी, जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी गाड़ी का लॉक तोड़कर उसे लेकर फरार हो गया और टोल नाकों से बचने के लिए चोर रास्तों से होते हुए गाड़ी को फिरोजपुर तक ले गया।

    पुलिस ने टेक्निकल इनपुट और मुखबिरों की मदद से आरोपी जस्सू को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने गाड़ी चोरी कर हरियाणा ले जाने की बात कबूली। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories