• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 18, 2025

    खैरथल में रातभर तांडव, दो दर्जन से ज्यादा दुकानों के ताले टूटे

    शहर के मुख्य बाजारों में बीती रात चोरों ने तांडव मचाते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। सिनेमा हॉल रोड, पुरानी अनाज मंडी, आदर्श मार्केट सहित कई इलाकों में बदमाशों ने धड़ाधड़ दुकानों के ताले तोड़ डाले। बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन से अधिक दुकानों के ताले चटक गए, जिससे व्यापारियों में भारी आक्रोश है।

    सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो ताले टूटे देखकर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चोर माल समेटकर फरार हो चुके थे। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश रातभर खुलेआम घूमते रहे और दुकानों के ताले तोड़ते रहे, जबकि पुलिस की रात्रि गश्त पूरी तरह नदारद रही।

    व्यापारी संगठनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस का बीट सिस्टम और सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं। रातभर चोर मनमानी करते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। व्यापारियों का कहना है कि शहर में पुलिस सिर्फ नाम की रह गई है और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है।

    इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त को मजबूत किया जाए और चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।

    खैरथल में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने आमजन की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो व्यापारियों का विश्वास टूट जाएगा और बाजारों की रौनक भी फीकी पड़ सकती है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories