• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 01, 2025

    खुशखेड़ा चैप्टर का गठन, BIIA की वार्षिक सभा में डी.के. यादव को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली

    भिवाड़ी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (BIIA) की वार्षिक आम सभा (AGM) कहरानी स्थित संघ भवन में आयोजित हुई। इस दौरान खुशखेड़ा चैप्टर का गठन किया गया और डी.के. यादव को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

    सभा में आय-व्यय विवरण और लेखा परीक्षण रिपोर्ट को भी सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।

    सभा का आयोजन और मुख्य गतिविधियां

    BIIA अध्यक्ष प्रवीण लांम्बा ने सभा की अध्यक्षता की। इसमें संरक्षक, पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और बड़ी संख्या में उद्योग प्रतिनिधि शामिल हुए।

    • सचिव हरीश गौड़ ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
    • कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने वित्तीय विवरण पेश किया।

    खुशखेड़ा चैप्टर का उद्देश्य

    खुशखेड़ा चैप्टर का मुख्य उद्देश्य खुशखेड़ा, करौली, सालारपुर और टपूकड़ा के उद्योगों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करना है। सदस्यों ने डी.के. यादव को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

    सदन ने बीते वर्ष के आय-व्यय विवरण और लेखा परीक्षण रिपोर्ट को मंजूरी देने के साथ-साथ अगले वित्तीय वर्ष के लिए लेखा परीक्षकों की नियुक्ति भी की।

    प्रमुख उपस्थित सदस्य

    सभा में संरक्षक हरि राम शर्मा, ओ.पी. अग्रवाल, राम प्रकाश गर्ग, सतिंदर सिंह चौहान, संस्थापक सदस्य सुरेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एम. अग्रवाल, उपाध्यक्ष आर.के. भारद्वाज, संजय खन्ना और योगराज सिंह सहित कई प्रमुख उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    प्रवीण लांम्बा ने कहा कि यह पहल भिवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र को और सशक्त बनाएगी और स्थानीय उद्योगों के विकास में सहायक होगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories