• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 02, 2025

    खेत में भैंस चराने के विवाद में फायरिंग, बुजुर्ग समेत कई घायल

    कठूमर उपखंड के बुलाहेड़ी गांव में सोमवार को भैंस चराने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दिन में शुरू हुआ झगड़ा रात तक गहरी रंजिश में बदल गया और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों के साथ-साथ फायरिंग तक हो गई। गोली लगने से 61 वर्षीय रामप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। गोली उनके गुप्तांग के पास लगी है जिससे हालत नाजुक बताई जा रही है।

    थानाधिकारी महेश तिवारी ने बताया कि बुलाहेड़ी निवासी राधे गुर्जर अपनी भैंस जंगल में चराकर घर लौट रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष से खेतों में भैंस चराने को लेकर कहासुनी हुई, लेकिन ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया। शाम ढलते-ढलते विवाद फिर से भड़क उठा। रात करीब आठ बजे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

    आरोप है कि झगड़े के दौरान लक्खी गुर्जर की पत्नी धोली के साथ मारपीट की गई। जब लक्खी ने बीच-बचाव किया तो उसके सिर पर पत्थर से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई गई। थोड़ी ही देर में दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे। इसी बीच लक्खी पक्ष से किसी ने देसी कट्टे से फायरिंग कर दी। गोली रामप्रसाद को जा लगी।

    घटना में 16 वर्षीय कृष्ण कुमार भी गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर किया गया। वहीं, धोली और लक्खी सहित कई अन्य घायलों का इलाज कठूमर सीएचसी में चल रहा है।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिस पर नजर रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

    गांववासियों का कहना है कि मामूली विवाद का इतना बड़ा रूप ले लेना चिंता का विषय है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories