• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    January 01, 2026

    नए साल के पहले दिन सरिस्का में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, 1000 से ज्यादा टूरिस्ट पहुंचे

    नए साल के पहले दिन गुरुवार को सरिस्का टाइगर रिज़र्व और आसपास के धार्मिक स्थलों पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली। 31 दिसंबर को बुधवार होने के कारण सरिस्का में टाइगर सफारी बंद रही थी, ऐसे में 1 जनवरी को एक हजार से ज्यादा टूरिस्ट ने सफारी का आनंद लिया। कड़ाके की ठंड के बावजूद पर्यटकों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई और पूरे दिन सफारी फुल रही।

    दरअसल, बड़ी संख्या में सैलानी 31 दिसंबर को ही अलवर पहुंच गए थे, लेकिन बुधवार को सफारी बंद होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने नए साल के दिन सफारी की। इसी कारण 1 जनवरी को सुबह से ही सफारी के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। वन विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों तक भी सरिस्का में फुल बुकिंग बनी रहने की संभावना है।

    नववर्ष के मौके पर धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भर्तृहरि धाम में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। वहीं पांडूपोल मंदिर जाने के लिए भी सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे, हालांकि जंगल क्षेत्र में निजी वाहनों की अनुमति नहीं होने के कारण कई भक्त वहां नहीं जा सके। ऐसे में अनेक श्रद्धालु भर्तृहरि बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे।

    साल के पहले दिन अलवर शहर के अन्य मंदिरों में भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। हर साल की तरह इस बार भी नववर्ष पर सरिस्का सफारी और धार्मिक स्थलों पर आस्था व पर्यटन का अनोखा संगम नजर आया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories