• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    January 01, 2026

    नए साल पर अनोखी पहल: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को पुलिस ने पहनाई माला, दी चॉकलेट

    नए साल के मौके पर अलवर शहर में यातायात नियमों को लेकर पुलिस ने जागरूकता का अनोखा तरीका अपनाया। शहर के भगत सिंह सर्किल पर बिना हेलमेट वाहन चला रहे और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले बाइक चालकों को रोककर पुलिस ने न तो डांटा और न ही सख्ती दिखाई, बल्कि उन्हें माला पहनाकर चॉकलेट दी और नए साल की बधाई दी।

    इस अभियान के दौरान गोपीनाथ शरण कांबले स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों से हाथ मिलाया, उन्हें माला पहनाई और चॉकलेट देकर यह संदेश दिया कि ट्रैफिक नियमों का पालन जीवन की सुरक्षा के लिए जरूरी है। पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई का वीडियो भी बनवाया।

    एक मौके पर बाइक पर सवार युवक-युवती को रोका गया, जिनके हाथ में हेलमेट तो था, लेकिन सिर पर नहीं पहना हुआ था। पुलिस ने उनसे हेलमेट न पहनने का कारण पूछा और फिर माला पहनाकर नए साल की शुभकामनाएं दीं।

    एडिशनल एसपी गोपीनाथ शरण कांबले ने बताया कि पिछले कई दिनों से पुलिस बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों, मॉडिफाइड वाहनों और तेज आवाज वाले साइलेंसर लगी बुलेट बाइकों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी की जा रही है।

    उन्होंने कहा कि नए साल के मौके पर लोगों को समझाने और उनमें जिम्मेदारी का एहसास जगाने के लिए यह तरीका अपनाया गया है, ताकि लोग खुद नियम तोड़ने पर शर्म महसूस करें और यातायात नियमों का पालन करें। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अलग-अलग तरीकों से लोगों को जागरूक कर रही है।
    हालांकि, इस दौरान माला और चॉकलेट देने के साथ-साथ नियम तोड़ने वालों के नियमानुसार चालान भी काटे गए।

    Tags :
    Share :

    Top Stories